शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

हम कौन से देश की बात करते हैं?
हम कौन से कानून की बात करते हैं?
एक देश एक कानून क्या है? दिखावा

यँहा दो कानून हैं एक VVIP और VIP के लिए और एक आम आदमी के लिए!!!!!

डेरा सच्चा सौदा का राम रहीम कोर्ट द्वारा जब बलात्कार का आरोपी सिद्ध होता है तो उसे हरियाणा की बीजेपी सरकार उसे रात भर AC में रखती है,VIP सुविधाएं दी जाती हैं। कोर्ट के दखल के बाद भी सरकार नाकाम दिखाई देती है,
क्या इतनी ही सुविधाएं किसी आम आरोपी व्यक्ति को दी जातीं?
आपने सोचा है क्यों?
जी हां राम रहीम डेरा सच्चा सौदा का यह संस्थापक  और इसके जैसे कई बाबा राजनीति के लिए मैनजमेंट, फंड,वोट आदि का जुगाड़ करते हैं और बदले में उन्हें दामाद की तरह रखा जाता है?

भारत एक महान देश है ?
यंहा दुराचार होता है तो कैंडल मार्च होती हैं?
दुराचार के आरोपी को बचाने 10 लाख लोग इकट्ठा होते हैं?
एक आतन्की को बचाने लाखों लोग सेना पर पत्थर मारते हैं?
आरोपी बच जाते हैं निर्दोषों को जेल में डाला जाता है?

राम रहीम को सजा होगी कितनी 7- 8 साल , बस????
और जो 30 लोग मरे उनका क्या? उनकी मौत का जिम्मेदार कौन??
100% राम रहीम  या फिर नाकाम सरकार, जिसे सब पता था और धारा 144 के बाद भी 10 लाख लोगों को पंचकूला में इकट्ठा हो जाने देती हैं,यह कह कर की ये रामरहीम के भक्त हैं!!
सच मानिए तो वोट बैंक की राजनीति एक ऐसी गले की हड्डी है जिसे न तो उगला जा सकता है और न ही निगला?
हाँ इस राजनीति का प्रतिफल ये जरूर होगा कि देश आने वाले समयों में आंतरिक कलहों से ही लड़ता रहेगा।


लेख ©®सर्वाधिकार सुरक्षित
www.yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in
योगी योगेश मणि

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...