शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

उप्र गोरखपुर के बी आर डी हॉस्पिटल में 30 बच्चे अकाल मृत्यु मरे ! आज एक बार फिर दिल दहल उठा।
क्या यही सपनों का भारत है!!!!!!!!

देश को-
स्मार्ट सिटी की जरूरत नही?
बुलेट ट्रेन की जरूरत नही?
मंगल पर जाने की जरूरत नही?
चाँद पर जाने की जरूरत नहीं?
विदेश नीतियों की जरूरत नहीं?
देश को विश्व गुरु बनाने की जरूरत नहीं?

देश की राजनीति ये कब समझेगी की हमें दिखावे की नहीं   धरातल पर रहने और बुनियादी चीजों की आवश्यकता है।
ताकि देश के अंदर भविष्य में गृह-युद्ध जैसे हालात पैदा न हों।

©लोधी योगेश मणि सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...