रविवार, 6 अगस्त 2017

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
और #भाजपा वालों के सुपुर्द कर आओ,
आज जब हम बहनों की रक्षा का वचन देने का वादा करने के साथ रक्षाबंधन मना रहे हैं, वही दूसरी ओर देश को #शर्मशार करने वाली खबर है।
जी हाँ, आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन #हरियाणा की #बीजेपी सरकार में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार ने सत्ता के नशे में चूर होकर एक लड़की से चंडीगढ़ में #बलात्कार  और #अपहरण की नाकाम कोशिश की।
और हद तो जब हो गई जब पुलिश ने विकास बराला और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया लेकिन जैसे ही पता चला कि ये #भाजपाप्रदेशअध्यक्ष का बेटा है अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए तुरंत थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया,और तो और मुख्यमंन्त्री #मनोहरलालखट्टर भी वही रटे रटाये जबाव के साथ बराला का बचाव करते नजर आए की यह विरोधियों की साजिश है!
अरे भाई एक लड़की की इज़्ज़त तो समझो,कम से कम आप मनोहर जी क्योंकि आप तो #आरएसएस से हो!

अब प्रश्न ये उठता है कि एक ही देश मे दो कानून कैसे?
क्या भगवा राज पूरे देश मे होगा तो इन्हें देश के कानून का संरक्षण प्राप्त हो जाएगा?
क्या राम राज्य के मायने यही होंगे?
क्या सबका साथ सबका विकाश यही है?
क्या देश अखण्ड ऐसे ही बनेगा?
क्या विश्व गुरु हम ऐसे ही बनेंगे?

सच मे मेरा देश बदल रहा है।

©योगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...