%गीत%
लहलहाती फसल
लहलहाती फसल और ये ठंडी हवा ,
मेरे खेतों की खुशबू की क्या बात है,
आपके पेट का अन्न भोजन बना,
मेरे मेहनत के दानों को सौगात है,
लहलहाती फसल .....
रात दिन मैं जगा उसकी रखवाली में,
जिसका भोजन मिला आपकी थाली में,
मेरी मेहनत का ही सब कुछ परिणाम है,
मेरे दम से सुबह और ये शाम है,
लहलहाती फसल ......
जो भी दिखता यँहा मेरी मेहनत सभी,
ये तरक्की भी मेरी तरक्की से है,
भूल जाओगे गर तुम मेरी मेहनत को,
बस समझ लो की दुनिया ये बर्बाद है,
लहलहाती फसल.....
तुम भी मनो मुझे तुम भी जानो मुझे,
मेरी मेहनत के डीएम से सभी काज है,
आज के दौर की ये नुमाइश सभी ,
झोपडी भी मेरी , मेरे ये ताज हैं,
लहलहाती फसल ......
सर्वाधिकार सुरक्षित
©® योगेश योगी किसान
लहलहाती फसल
लहलहाती फसल और ये ठंडी हवा ,
मेरे खेतों की खुशबू की क्या बात है,
आपके पेट का अन्न भोजन बना,
मेरे मेहनत के दानों को सौगात है,
लहलहाती फसल .....
रात दिन मैं जगा उसकी रखवाली में,
जिसका भोजन मिला आपकी थाली में,
मेरी मेहनत का ही सब कुछ परिणाम है,
मेरे दम से सुबह और ये शाम है,
लहलहाती फसल ......
जो भी दिखता यँहा मेरी मेहनत सभी,
ये तरक्की भी मेरी तरक्की से है,
भूल जाओगे गर तुम मेरी मेहनत को,
बस समझ लो की दुनिया ये बर्बाद है,
लहलहाती फसल.....
तुम भी मनो मुझे तुम भी जानो मुझे,
मेरी मेहनत के डीएम से सभी काज है,
आज के दौर की ये नुमाइश सभी ,
झोपडी भी मेरी , मेरे ये ताज हैं,
लहलहाती फसल ......
सर्वाधिकार सुरक्षित
©® योगेश योगी किसान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें