डी जे की धुन मे थिरके आज कि आवाम है,
खुद के नही है ठौर ठिकाने कहते मुन्नी बदनाम है,
रेव पार्टी,चरस,अफ़ीम,गांजा के शौकीन है,
दिन भर सोते रात को जागें मामला कुछ संगीन है,
पश्चात संस्क्रति को मानें देश धर्म कि फ़िक्र नही,
हैं आदर्श हनी ,लिओनी, देश का कोई जिक्र नही,
दारू इनकी जीवन रेखा, सिगरेट देखादेखी है,
खुद ही के जीवन से कैसी करते आँख मिचौली हैं,
छोटे कपड़े खूब भा रहे जैसे ये आक्सीजन हो,
पिज्जा बर्गर जंक फूड के बिना न इनका जीवन हो,
चलते रहे इसी धुन मे तो कहो क्या कर पाओगे,
फेसबुक और वाट्सएप पर ही सरकार चलाओगे,
देश पुराना धर्म पुराना कुछ तो इसका मान रखो,
जिसने तुमको जन्म दिया है उसका तो सम्मान करो,
भारत संस्कृति कि भूमि है ऐसे न उपयोग करो,
अपनी क्षमता को पहचानो उसका न दुरुपयोग करो,
रचनाकार -
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
Blog-http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/
Email-yogeshmanisingh@gmail.com
खुद के नही है ठौर ठिकाने कहते मुन्नी बदनाम है,
रेव पार्टी,चरस,अफ़ीम,गांजा के शौकीन है,
दिन भर सोते रात को जागें मामला कुछ संगीन है,
पश्चात संस्क्रति को मानें देश धर्म कि फ़िक्र नही,
हैं आदर्श हनी ,लिओनी, देश का कोई जिक्र नही,
दारू इनकी जीवन रेखा, सिगरेट देखादेखी है,
खुद ही के जीवन से कैसी करते आँख मिचौली हैं,
छोटे कपड़े खूब भा रहे जैसे ये आक्सीजन हो,
पिज्जा बर्गर जंक फूड के बिना न इनका जीवन हो,
चलते रहे इसी धुन मे तो कहो क्या कर पाओगे,
फेसबुक और वाट्सएप पर ही सरकार चलाओगे,
देश पुराना धर्म पुराना कुछ तो इसका मान रखो,
जिसने तुमको जन्म दिया है उसका तो सम्मान करो,
भारत संस्कृति कि भूमि है ऐसे न उपयोग करो,
अपनी क्षमता को पहचानो उसका न दुरुपयोग करो,
रचनाकार -
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
Blog-http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/
Email-yogeshmanisingh@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें