मानवता शर्मसार हुई है कानून लाचार हुआ,
पूँछे देश का बच्चा बच्चा ऐसा क्यूँ अन्याय हुआ,
अपराधों का सीना चौड़ा मिली हुई आजादी है,
कैसा है कानून हमारा कैसी ये बर्बादी है,
जंग लग चुकी कानून में वही पुराने जुमले हैं,
आड़ मे इनकी देखो कैसे रोज हो रहे हमले हैं,
दिल्ली पूछें केरल पूंछे यूपी भी नित चीख रही,
आखों कि पट्टी को खोलो जनता सब कुछ देख रही,
अंधा है कानून ,समय है इसको आँखें देने का,
टूट रही है साँस समय है इसको साँसे देने का,
क्यों बदलाव नहीं होता है ऐसी क्या मजबूरी है,
या कानून के वाशिंदो कि शिक्षा अभी अधुरी है,
चलता रहा अगर ऐसा तो सब खत्म हो जाएगा,
लाशों को ढोने कि खातिर कोई विदेशी आएगा,
नहीं जरूरत जाति धर्म की उसकी यहाँ न बात करो,
मुर्दा है कानून अभी ,कोई उसमें बदलाव करो,
केरल कि सौम्या को समर्पित मेरी श्रद्धांजलि
रचनाकार-
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
Blog-http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/
पूँछे देश का बच्चा बच्चा ऐसा क्यूँ अन्याय हुआ,
अपराधों का सीना चौड़ा मिली हुई आजादी है,
कैसा है कानून हमारा कैसी ये बर्बादी है,
जंग लग चुकी कानून में वही पुराने जुमले हैं,
आड़ मे इनकी देखो कैसे रोज हो रहे हमले हैं,
दिल्ली पूछें केरल पूंछे यूपी भी नित चीख रही,
आखों कि पट्टी को खोलो जनता सब कुछ देख रही,
अंधा है कानून ,समय है इसको आँखें देने का,
टूट रही है साँस समय है इसको साँसे देने का,
क्यों बदलाव नहीं होता है ऐसी क्या मजबूरी है,
या कानून के वाशिंदो कि शिक्षा अभी अधुरी है,
चलता रहा अगर ऐसा तो सब खत्म हो जाएगा,
लाशों को ढोने कि खातिर कोई विदेशी आएगा,
नहीं जरूरत जाति धर्म की उसकी यहाँ न बात करो,
मुर्दा है कानून अभी ,कोई उसमें बदलाव करो,
केरल कि सौम्या को समर्पित मेरी श्रद्धांजलि
रचनाकार-
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
Blog-http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें