भारत की सर्जिकल स्टाईक से आज भारत की छवि एक बार फिर विश्व पटल पर माथा उँचा करने वाली है। यूं तो भारत ने इससे पहले भी सर्जिकल स्टाईक की है लेकिन इसमें कुछ खास था।
यह मोदी सरकार का प्री एक्जाम था जिसमें उन्होंने मेरिट में जगह बनाई है और इस बात को आश्वस्त किया है कि अगर पाक ने अपना पैंतरा नहीं बदला तो मेन्स एक्जाम में हम ऐतिहासिक मेरिट बनाने का माद्दा रखते हैं।
आज पाकिस्तान के उपर की गई इस कार्यवाही से विश्व को ये संदेश मिला है कि भारत के सब्र को उसकी कमजोरी न आंका जाए । जानबूझकर इस सर्जिकल स्टाईक को सार्वजनिक किया गया ताकि दुनिया ये समझ सके कि भारत सैन्य शक्ति का प्रयोग कहीं भी और कभी भी कर सकता है।
पाकिस्तान को कायराना हमले का मुँहतोड़ जबाव मिल गया है।
लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने आश्वस्त किया है कि भारत किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।
मोदी जी के कार्यक्रम"मन की बात " की बुधवार रात की पंक्तियाँ सार्थक हो गईं कि - 'सेना बोलती नहीं,पराक्रम करती है देश के सभी सैन्य दलों को बधाई साथ ही साथ सरकार की कूटनीति को भी सलाम।
लोधी योगेश मणि 'योगी'
यह मोदी सरकार का प्री एक्जाम था जिसमें उन्होंने मेरिट में जगह बनाई है और इस बात को आश्वस्त किया है कि अगर पाक ने अपना पैंतरा नहीं बदला तो मेन्स एक्जाम में हम ऐतिहासिक मेरिट बनाने का माद्दा रखते हैं।
आज पाकिस्तान के उपर की गई इस कार्यवाही से विश्व को ये संदेश मिला है कि भारत के सब्र को उसकी कमजोरी न आंका जाए । जानबूझकर इस सर्जिकल स्टाईक को सार्वजनिक किया गया ताकि दुनिया ये समझ सके कि भारत सैन्य शक्ति का प्रयोग कहीं भी और कभी भी कर सकता है।
पाकिस्तान को कायराना हमले का मुँहतोड़ जबाव मिल गया है।
लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने आश्वस्त किया है कि भारत किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।
मोदी जी के कार्यक्रम"मन की बात " की बुधवार रात की पंक्तियाँ सार्थक हो गईं कि - 'सेना बोलती नहीं,पराक्रम करती है देश के सभी सैन्य दलों को बधाई साथ ही साथ सरकार की कूटनीति को भी सलाम।
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें