बुधवार, 14 सितंबर 2016

कैसे देखो इस भारत में गरीबी उपहास उड़ाती है,
कंधे ,साइकिल ,पर यहाँ नित लाशें ढोई जाती हैं,
खून पसीना एक करे जो वो ही कुचला जाता है,
मंत्री को यदि छींकें आएँ हेलिकॉप्टर आता है,
सत्ता के अय्याशो कैसे तुमको नींदें आती हैं,
लाशों पर भी वोटों कि जब रोटी सेंकी जाती है ,
कानून खड़ा कोने पर लाचार दिखाई देता है,
भारत में नेताओं का व्यभिचार दिखाई देता है,
कचरे के ढे़रों पर जब भी लाश जलाई जाती है,
नेताओं के द्वारा सब बेबुनियाद बताई जाती है,
ग़रीबों कि गरीबी का यूं मजाक बनाया जाता है,
उनके हक को लातों से रोज दबाया जाता है,
मरते नेता अगर उन्हें सम्मान दिलाया जाता है,
चंदन की लकड़ी में देखो उन्हें जलाया जाता है,
पूँछ रहा हूँ आखिर मेरे देश में क्यों सब होता है,
एक ठहाके देकर हँसता दूजा फिर क्यों रोता है,
आखिर  इस खाई को कब तक पाटा जाएगा,
जाति धर्म के भेदभाव में कब तक बाँटा जाएगा,

रचनाकार -
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
Blog-http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/
Email-yogeshmanisingh@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...