रविवार, 5 मार्च 2017

आखिर क्या सोच कर RBI ने बैंकों को मनमाने चार्ज वसूलने का हुक्म दे दिया, सरकार की कैशलेश योजना को सफल करने के लिए।
अरे भाई कैशलेश करो अच्छी बात है?
नकदी के उपयोग पर प्रतिबंध लगाओ और अच्छी बात है?
लेकिन बिना कोई प्लानिंग के ,बिना किसी रिसर्च के?तमाशा बना लिया है क्या भाई?
जो मन में आएगा वही करोगे?

कैशलेश जो जाओ? कैशलेश हो जाओ?
सिर्फ चिल्लाने से होगा क्या?
चलो मान लिया कैशलेस हैं,अब सामान खरीदने तो बाजार ही जायेंगे न?
की सरकार का कोई ऑनलाइन मेगा स्टोर है???
100 में से 97 दुकानों में POS (point of sale) मशीन नहीं है, जिनके पास हैं भी तो मनमानी है, कहते है 200 रुपये से काम swap नहीं होगा।
और आपसे 1.5 से 2 परसेंट एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा??
अरे भैया योजना आयोग वालो A C से बहार निकलो?
हर आदमी तुम्हारी तरह BMW, AUDI, Range Rover, से नहीं चलता।
हर आदमी दिल्ली ,कोलकाता,चेन्नई,मद्रास,गुजरात,मुम्बई में नहीं रहता?


कैशलेस को बढ़ावा देना ही था तो सबसे पहले नियम कानून बनाओ?
हर दुकान यंहा तक की पान के डिब्बे,फुलकी चाट के ठेले में भी  POS (स्वैप मशीन) को अनिवार्य करो।
जो दुकानदार न लगाएं उनके ऊपर 50000 -1 लाख का जुर्माना लगाओ।
जो स्वैप करने से मना करें,उनपर भी 50000-1लाख का जुर्माना लगाओ।
इसके फायदे ये होंगे की एक एक पाई का ऑनलाइन हिसाब रहेगा।

आम आदमी की जेबों में डाका डालने से कुछ नहीं होगा,
कौन से घाटे की भरपाई कर रहे हो भाई?
 बड़े बड़े मेगास्टोर चलाने वाले उद्योगपतियों को सीधा लाभ पहुचाने का काम बंद होना चाहिए।
यूँ चौथे पाचवें कैश ट्राजेक्शन से मनमाने पैसे वसूल करना बंद होना चाहिए??
और इन योजना बनाने वालों को थोड़ा जीपीएस न करवाकर हर कस्वे हर गांव में भेजो ताकि ट्रैक हो सकें?
आखिर कब तक कागजो में ही एक जगह बैठ कर सबका फैशला करोगे?
सरकार चलाओ अच्छी बात है भगवान बनने की कोशिश मत करो?

https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/

जय हिंद
वंदे मातरम
भारत माता की जय।

@कवि योगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...