गुरुवार, 16 मार्च 2017

बड़ा आसान होता है न किसी के खिलाफ फतवा जारी करना?
उन लोगों से भी पूँछो जिनके रहनुमा बने बैठे हो ,
भाई मान गए क्या दकियानूसी बातें करते हो फतवा देने वालों, जमाना कंहा से कंहा जा रहा है और तुम अपना उल्लू सीधा करने मात्र को दूसरों के जज्बातों से क्यों खेलते हो जनाब?
एक लड़की जो भक्ति गीत गाती है उस पर तुम सब के सब फतावधारी अपनी फतवा रूपी तलवार ले कर टूट पड़ते हो ?
क्यों सिर्फ दिखावे के लिए सरियत के दकियानूसी कानूनों    को मुसलमानों पर थोपने के लिए?
न कहीं जन्नत है न कही दोजक जो है सब यहीं है?
भय और लालच देने का खेल अब बंद करो?
इंसान हो भाई आदिमानव नहीं हो जो ताउम्र पुराने खयालातों का बोझा उठाये घूमते रहोगे?
कभी बुर्के पर फतवा देते हो?
कभी महिलाओं की हायर एजुकेशन पर?
कभी उनके पहनावे पर?
कभी तलाक पर?
कभी उनके बोलने पर?

क्यों क्यों .....आखिर क्यों?

सरियत में तो बहुत सी चीज़े हराम हैं फिर उन पर क्यों ध्यान नहीं देते?
मुसलमानों के आगे बढ़ने पर ही पाबन्दी क्यों है?उनकी मानसिकता के उत्थान पर ही फतवे क्यों?
क्या कभी सलमान पर फतवे आये?
क्या कभी शाहरूख पर फतवे आये?
क्या कभी सैफ अली खान पर फतवे आये?
क्या कभी जोया अली खान पर फतवे आये?
क्या कभी आमिर खान पर फतवे आये?
क्या कभी अससुद्दीन ओवेशी पर फतवा आये?
क्या कभी अकबरुद्दीन ओवेशी पर फतवे आये?
क्या कभी इमरान खान पर फतवे आये?
क्या कभी इमरान हाशमी पर फतवे आये?
क्या कभी सान्या ईरानी पर फतवे आये?
क्या कभी कैटरीना कैफ पर फतवे आये?
क्या कभी जरीना खान पर फतवे आये?
क्या कभी आयशा तकिया पर फतवे आये ?
क्या कभी आपने सनी लियोनी पर फतवा दिया की उसकी फिल्मे भी हराम हैं?
क्या कभी किसी आतंकवादी पर फतवे आये?

ऐसे कई लोग और मुद्दे है जंहा आपके फतवे बेवस नजर आते है जनाब?
फतवे सिर्फ मुसलमानों को भड़काने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने और उनकी उन्नति पर आते है ?
मुझे कभी कभी बड़ा आश्चर्य होता है कि क्यों नहीं सारे मुस्लिम युवा आगे आकर तुम सब फतवधारियों के खिलाफ फतवे जारी कर दें। आखिर वो दिन कब आएगा?
दिन आएगा और जल्द आएगा जब तुम्हारे चंगुल से खुद को आज़ाद करेंगे?

मासूमों और कमजोरों पर फतवे देकर अपनी दादागिरी की दुकान बंद करो?
यंहा सबको आज़ादी है?

@कवि योगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...