जब सबूतों के अभाव में दोषी बच जाते हैं और रशूख न होने के कारण आम आदमी को न्याय नही मिलता तब भारत का सिस्टम 2 कौड़ी की रखैल नजर आता है-
अपने माता पिता के हत्यारों को जब एक बेटी सजा नही दिलवा पाती सिस्टम जो पैसों और पावर का गुलाम है से हार जाती है और आत्महत्या कर लेती है तब लगता है कि भारत की उन्नति कभी नही हो सकती।
मेरी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि के साथ चंद पंक्तियाँ-
मत रो की तूने जन्म लिया है महान देश मे,
तन नंगा है,पेट भूखा जीता जा परिवेश में,
बिका है जो अमीरों के हाथों में सिस्टम,
न्याय किसको मिला है अब तक इस देश में,
पैसा पॉवर चलता हैं कोठों में अदालत की,
मुजरा करता हैं कानून तवायफ के भेष में,
ऐसे ही घुट घुट कर मरोगे गरीब हो तुम,
क्योंकि राजनीति भृष्टनीति हावी है देश मे,
©कॉपीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
©® योगेश मणि 'योगी'
अपने माता पिता के हत्यारों को जब एक बेटी सजा नही दिलवा पाती सिस्टम जो पैसों और पावर का गुलाम है से हार जाती है और आत्महत्या कर लेती है तब लगता है कि भारत की उन्नति कभी नही हो सकती।
मेरी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि के साथ चंद पंक्तियाँ-
मत रो की तूने जन्म लिया है महान देश मे,
तन नंगा है,पेट भूखा जीता जा परिवेश में,
बिका है जो अमीरों के हाथों में सिस्टम,
न्याय किसको मिला है अब तक इस देश में,
पैसा पॉवर चलता हैं कोठों में अदालत की,
मुजरा करता हैं कानून तवायफ के भेष में,
ऐसे ही घुट घुट कर मरोगे गरीब हो तुम,
क्योंकि राजनीति भृष्टनीति हावी है देश मे,
©कॉपीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
©® योगेश मणि 'योगी'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें