गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

मातृभूमि का तुमको सबको गान सुनाने आया हूँ,
देश विरोधी लोगों की औकात सिखाने आया हूँ

भगत सिंह सुखदेव राजगुरु, असफाक की धरती है।
ऐसे वीर सपूतों की ये, सुनो शहादत कहती है।।
माँ का बेटा हूँ उसका, सम्मान बचाने आया हूँ।
मातृभूमि का तुमको सबको गान सुनाने आया हूँ,

जिसने तुमको पाला है, जिसने पहचान बताई है।
भारत तेरा मेरा सबका, सुनले ये सच्चाई है।।
अगर बुराई करता है तो जीभ काट ली जायेगी।
बात समझ ले वरना तेरी, बलि चढ़ा दी जायेगी।।
पावन कण कण है जिसका, इतिहास बताने आया हूँ।
मातृभूमि का तुमको सबको गान सुनाने आया हूँ,

राम-कृष्ण की भूमि है ये, हद में तुमको रहना होगा।
वंदे मातरम और भारत माता की जय कहना होगा।।
अगर नहीं कहना है तो फिर, अंजाम भुगतना होगा।
मिट्टी में मिल जाओगे तुम, रहना यहां मना होगा।।
विश्व गुरु है मातृभूमि ये फिर दोहराने आया हूँ।
मातृभूमि का तुमको सबको गान सुनाने आया हूँ,

दगाबाज़ हो तुमने हर मौके पर ये दिखलाया है।
कौमी आतंकी बनकर के, कौम पे दाग लगाया है।।
गीदड़ मिलकर शेरो की अब, अग्नि परीछा बंद करो।
बड़े बोल मत बोलो सुन लो शब्दों से पाबंद रहो।।
गंगा-जमुनी रीति नीति को याद दिलाने आया हूं।
मातृभूमि का तुमको सबको गान सुनाने आया हूँ,

ऐसा न हो फिर बोलो की मौका नहीं दिया हमने।
हर मौके पर हमने देखा ख़ंजर भोंक दिया तुमने।।
जब जब हमने गले लगाया तुमने गर्दन काटी है।
बदले में लाशो के ढेरों से धरती को पाटी है।।
अंतिम ये सन्देश हमारा, तुम्हे जताने आया हूँ।
मातृभूमि का तुमको सबको गान सुनाने आया हूँ,

रचनाकार-
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...