शुक्रवार, 14 मई 2021

ईद मुबारक #Eidmubarak

 

झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक।
धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।।
मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो थामे घूमें।
धर्म समझ न आता जिनको उनको भी हो ईद मुबारक।।

पंडों को भी ईद मुबारक, चच्चों को भी ईद मुबारक।
कल के पैदा नए-नए इन, बच्चों को भी ईद मुबारक।।
बात बात में तलवारों से एक दूसरे को जो काटें।
कटने वाले समझ न पाते, उन पगलों को ईद मुबारक।।

मंदिर वंही बनाते फिरते, उनको भी हो ईद मुबारक।
लाशों पर चुप हो जाते हैं, उनको भी हो ईद मुबारक।।
राजनीति की रोटी खातिर, दंगों को भड़का देते हैं।
भड़क भड़क के लड़ मरते हैं, भेड़ों को भी ईद मुबारक।।

#eidmubarak

©®योगेश योगी किसान
#काले_कानून_वापस_लो
#फसलों_के_फैसले_किसान_करेगा
#एमएसपी_गारंटी_कानून_चाहिए
#स्वामीनाथन_रिपोर्ट_लागू_करो
#निजीकरण_बंद_करो
#भ्रष्टाचार_बंद_करो
#तीसरी_आजादी
#farmersprotest
#BanEVM_SaveFarmers
फ़ोटो-दैनिक भास्कर

बुधवार, 17 मार्च 2021

राष्ट्रवादी कोरोना

 

कोरोना ने सरकार को पत्र भेज कर कहा है कि वह सरकार का पूर्ण रूपेण समर्थन करता है, सरकार के हर फैसले को राष्ट्रवादी फैसला मानते हुए वह कदम से कदम मिलाकर साथ देगा, उसने तो ये तक कहा है कि यदि सरकार अपनी सहमति दे दे की   अब देश मे कोई चुनाव नहीं होंगे और वर्तमान सरकार ही अंतिम सरकार होगी तो वह भारत मे लोकडाउन के माध्यम से लोगों को डरा कर राष्ट्रवादी सर्टिफिकेट का प्रथम हकदार बनने का एक प्रयत्न कर सकता है। कोरोना ने अपने जारी किए गए एक नोटाराइज शपथ पत्र में यँहा तक बयान किया है कि कोरोना स्ट्रेन के द्वारा वह लोगों को भयभीत कर उनकी खटिया खड़ी और बिस्तर गोल कर सकता है। पत्रकार वार्ता के दौरान एक प्रश्न के जवाब में कि क्या कोरोना सरकार के साथ मिला हुआ है? पर उसने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि सत्तर सालों में ऐसी राष्ट्रवादी सरकार पहली बार आई है जिसने रोजगार, व्यापार, किसानी, आमदानी आदि में इतनी तरक्की दी है जिसका वर्णन करने के लिए उसके आउटर सेल में शब्दकोश कम पड़ जायेंगे और सरकार ऐसे ही इन सबमे तरक्की करती रहे उसके लिए उसका सरकार के साथ गठजोड़ बना रहना नितान्त आवश्यक है। एक गोदी मीडिया के पत्रकार द्वारा प्रश्न पूछें जाने पर की क्या थाली ताली से उसकी आउटर सेल टूट गई है और कोरोना का वायरस निष्क्रिय हो गया है? का जवाब देते हुए उसने कहा कि वह एक राष्ट्रवादी वायरस है गौमूत्र, थाली, ताली आदि का सम्मान करता है और इतना सम्मान करता है कि इतने सारे लोगों का प्रेम देखते हुए उसने फैसला किया है कि अब वह भारत टाओबेट की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ करेगा। एक और सवाल की क्या उसने राष्ट्रवादी पार्टी जॉइन कर ली है का जवाब देते हुए उसने कहा कि यह अफवाह है और यह विरोधियों की साजिश है वह उसे बिना वैक्सीन के खत्म करने का नापाक षड्यंत्र रच रहे हैं जिसे किसी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा, इतना कहकर उसने नए राज्य के चुनावों पर अपनी रणनीति बनाने की बात कहते हुए  कमल के फूल के आकार वाले उडनखटोले में बैठ कर प्रस्थान कर लिया।

©®योगेश योगी किसान

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

पुलवामा हमले पर

 जिन जवानों के लहू से रक्तरंजित हो धरा।

वो धरा एहसान उनका न चुका पाए कभी।।

ढूंढते थे दुश्मनों को सरहदों के पार हम।

अब मिले हैं वतन में ही दर्द किससे क्या कहें।।


एक के बदले दस सिर वाले जुमले अब बकवास हुए।

जिनके सर लाना था उनको उनके ही वो खास हुए।।

किसी ने बेटा किसी ने भाई किसी ने पति को खोया था।

उस दिन देश का बच्चा बच्चा खून के आँसू रोया था।।

कुछ हैवानों ने ताबूतों को वोटों में बदल दिया।

और शहीदों की थाती को हँसते हँसते निगल लिया।।

गर किसान के बेटे सोचो सीमा पर न जायेंगे।

क्या नेता व्यापारी मरने अपने पूत ले जाएंगे।। 

आखिर कब तक गद्दी खातिर ये जवान किसान मरें।

सत्ताओं को जिम्मा है पर घटिया सबसे काम करें।।

सच लिखने की हिम्मत मुझमें भले रासुका लग जाये।

कलम मेरी अधिकार लिखेगी सीने गोली चल जाये।।


पुलवामा में शहीद सभी 40 जवानों के चरणों मे शत शत नमन, हमले की ईमान वाली न्यायिक जाँच की आस में, साथ ही पैरामिलिट्री को मुँह से शहीद का दर्जा नहीं कागज में भी शहीद का दर्जा मिले।

🌾🌾🇮🇳🇮🇳


हम ही किसान हैं।

हम ही जवान हैं।।


©®योगेश योगी किसान


#FarmersProtest

#फसलों_के_फैसले_किसान_करेगा

#एमएसपी_गारंटी_कानून_चाहिए

#स्वामीनाथन_रिपोर्ट_लागू_करो

#निजीकरण_बंद_करो

#भ्रष्टाचार_बंद_करो

#तीसरी_आजादी

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...