बुधवार, 24 जून 2020

कोरोनिल विरुद्ध एलोपैथिक

ध्यान से पढ़ियेगा बिना पढ़े कॉमेंट का कोई मतलब नहीं🙏🙏

कोरोनिल v/s एलोपैथिक सिस्टम

योग गुरु स्वामी रामदेव जी के  पतंजलि लिमिटेड ने #कोविड-19 की दवाई बनाकर सारे #विश्व को अपनी ओर खींचा जिसमे स्वामी रामदेव जी ने दावा किया है कि उनकी यह दवाई पूर्णतः परीक्षणों से गुजरी हैऔर इसके देश भर में #क्लीनिकल पेशेंट ट्रायल किये गए हैं और यह सब उनके संस्थान #पतंजलि_अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों की देखरेख में हुआ है। इसके बाद ही यह दवाई देश मे लाँच की गई है।
पतंजलि लिमिटेड ने अपने आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के दम पर देश मे ही नहीं वरन वैश्विक पटल पर अपनी पहचान बनाई है।
आयुष मंत्रालय ने अचानक से बाबा रामदेव के संस्थान की इस कोरोनिल दवाई, जिसका दावा किया जा रहा है कि यह कोरोना के पेशेंट पर कारगार है, के विज्ञापन और बिक्री पर रोक लगाई है, हालाँकि देखा जाए तो #सुसुप्तावस्था में पड़े इस विभाग ने बड़ी जल्दी ही मामले को संज्ञान में लिया।
हालाँकि यह इतना आसन नहीं है #देश में जो दिख रहा है वह होता नहीं है और जो होता है वह दिखता नहीं है।
सरकार #देशी ब्रांड और मेड इन इंडिया #स्वदेशी अपनाओ को बढ़ावा देती है वंही दूसरी ओर  सीधे सीधे #गर्दन पकड़कर मरोडती है।
यह सर्व विदित है कि #कोरोना का असर उन पर ज्यादा  होता है जिनका #इम्यून_सिस्टम कमजोर है। और हकीकत यही है कि कोरोना का सारा खेल इम्यून सिस्टम पर ही टिका है वरना जिसे कोरोना हुआ वह ज़िंदा नहीं बचता। और यह दवा कोरोनिल इसी इम्यून सिस्टम को तगड़ा बनाती है।
मेरे एक मित्र अंतर्राष्ट्रीय फार्मा कंपनी में #क्वालिटी_कंट्रोलर हैं, उन्होंने बताया कि एलोपैथिक एक मीठा जहर है जिसका उद्देश्य माइंड डायवर्ट करना है कुछ मामलों में इंसान अपनी क्षमताओं(इम्यून सिस्टम) से ही ठीक होता है फिर श्रेय कोई भी ले। उनका कहना यह है कि अगर आपका इम्यून सिस्टम तगड़ा है तो कोरोना आपको छू कर भी निकल जायेगा और आपको पता भी नहीं चलेगा वह आपके इम्यून सिस्टम पर हावी हो ही नहीं पायेगा।

#एलोपैथिक ने देश को इस कदर अपने कब्जे में लिया है कि लोग एक छींक आने जरा सा सिरदर्द होने पर सीधे मेडिकल स्टोर और डॉक्टर की तरफ भागते हैं। और एक कंपनी में मुझे भी कभी काम करने के सौभाग्य प्राप्त हुआ था, मैंने देखा कि कैसे 2 रुपये की लागत वाली दवाई ग्राहक(मरीज) तक 200 मे पहुँचती है इसमें सबके हिस्से तय होते हैं इस खेल में सत्ता में बैठे इस डीपार्टमेंट के लोगों से लेकर, सीएंडेफ,डीलर, सप्लायर, एमआर,मेडिकल, डॉक्टर सब शामिल हैं, #गेम बहुत लंबा है जिसे समझना इतना आसान नहीं। अपने प्रोडक्ट को है लाइट करने बड़े बड़े रिसर्चर डॉक्टर्स वैज्ञानिकों की  किताबो में एक छोटे से नाम और डिस्क्रिप्शन के लिए ये कंपनियां लाखों करोड़ों खर्च करती हैं, विदेश खर्च, सूरा-सुंदरी तो आम बात है यह तो छोटी छोटी मीटिंग्स में ही हो जाता है।
आज #आयुष_मंत्रालय नींद से ऐसे ही नहीं जगा इसे जगाया गया है क्योंकि अगर यह ऐसे ही सोता रहता तो जल्द देश की ये पतंजलि लिमिटेड विश्व की बहुत बड़ी #आयुर्वेदिक कंपनी होती, एलोपैथिक वाले यह सब जानते हैं कब किसके सैम्पल पास होने देना है और कब नहीं यह सब उन पर ही डिपेंड करता है, उनके व्यक्ति हर जगह हैं सरकार में भी हैं और बाहर भी।
कोरोनिल दवाई पर जो इम्युनिटी बढ़ाने का दावा करती है  हो सकता है जल्द ही रोक लग जाये और इसके #सैंपल भी #फेल हो जाएं लेकिन इतना समझ लीजिए कि बाबा भले ही व्यापारी हो सकता है लेकिन देश का एक नाम है और एक ब्रांड है जिसने अपने अनुसंधान की दम से #विदेशी कंपनियों की कमर तोडी है और पतंजलि के प्रोडक्ट अगर फेल भी होते हैं तो याद रखिये बाबा के प्रोडक्शन के अंदर भी #एलोपैथिक वाले #एजेन्ट घुस चुके हैं जिनका उद्देश्य ही वही करना है जो विदेशों में बैठे उनके आका और देश में बैठे उनके एजेंट करते हैं।
याद रखो बाबा भले व्यापारी बन गया हो लेकिन शेयर देश का है किसी विदेशी कंपनी का नहीं और देश मे रहकर देश के लिए देश के लोगों के लिए व्यापार करना गलत नहीं, विदेशों में सप्लाई करना गर्व की बात है, इसलिए इस संस्थान का #विरोध का होना तो तय है।
देश के दिग्गज और सिस्टम में बैठे लोगों की आंखें तब नहीं खुलीं जब #ग्लेनमार्क कंपनी ने अपनी कोरोना के लिए 100 टेबलेट 13000 रुपए में लॉन्च की, बड़े बड़े विदेशी संस्थानों के साथ कोलाइब्रेशन में चल रहे अस्पताल जब कोरोना का एक दिन का चार्ज #लाखों में उसूलते हैं तब सिस्टम की आँख नहीं खुलती???
सोओ-सोओ रे सिस्टम और अपनों को #कुचलने के  लिए जागो, यही तो इस देश का #इतिहास रहा है।
अंततः "घर की मुर्गी दाल बारबार"

#कोरोनिल
#पतंजलि_लिमिटेड
#स्वामी_रामदेव

©®योगेश योगी किसान
लेख सर्वाधिकार सुरक्षित
#स्वामीनाथन_रिपोर्ट_लागू_करो

मंगलवार, 23 जून 2020

चीन पर कविता

सोच रहा था नहीं लिखूँगा, दो कौड़ी पंचफुटिये पर।
इसकी मैं हर बात को रखता, नोकों वाले जुतिये पर।।
लेकिन अब तो हद हो बैठी, हमको आँख दिखाता है।।
शायद च्याउ भूल गया है, भारत से क्या नाता है।।
अरे! कान खोलकर सुन ले बेटा, हम भारत के बेटे हैं।
पैदा होते ही खतरों और अंगारों में खेले  हैं।।
शांति शांति के चक्कर मे धोखे से है वार किया।
पीठ के पीछे धोखा देकर, कीलों से प्रहार किया।।
इस गुमान में मत रहना की,  सैनिक तुमने मारे हैं ।
हमने सैनिक जानबूझकर, भारत माँ पर वारे हैं।।
एक-एक सैनिक का बदला, आज नहीं तो कल होगा।
नहीं लिया तो मातृभूमि और, माँ कोख से छल होगा।।
घर मे घुसकर इन चीनी की, शरबत अब बन जाने दो।
बहुत हो गया शांति स्वयंबर, एक युद्ध ठन जाने दो।।
इंच इंच वापस ले लो, अब समय नहीं समझाने का।
आँख दिखाए आँख फोड़ दो, समय नहीं रुक जाने का।।



गुरुवार, 18 जून 2020

शहीदों को शत शत नमन

जब इतनी तनातनी चल रही थी तो आखिर क्यों?  #सैनिको को बॉर्डर पर #निहत्थे रहने का आदेश दिया गया। देश का बेटा देश की #रक्षा के लिए जाता है राजनीति की भेंट चढ़ने के लिए नहीं..
सभी #शहीदों🇮🇳 को मेरी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। #रीवा के शहीद #दीपक_कुमार_गहरवार गर्व है आप जैसे विंध्य के सपूतों पर।

बॉर्डर पर सैनिक को बोला, निहत्थे तुम खूब लड़ो।
किसकी कारिस्तानी बोलो, कैसे इनको माफ करो।।
बॉर्डर पर क्या फूल उगे थे, जो इनको ये ज्ञान दिया।
दुनिया को दिखलाने खातिर, सैनिक को कुर्बान किया।
कब तक जग को बतालाओगे, शांति के हम साथी हैं।
इतनी लाशें रोज गिर रहीं, क्या तुझको नाकाफी हैं।।
प्रश्न पूँछता हर शहीद है, हम पर क्यों ट्रायल करते।
देश की घटिया राजनीति से,  भारत के बेटे मरते।।

गोली एक नहीं थी साहब, जिसको देखा सीने मे।
पीठ के पीछे भी गोली थी, खलल डाल दी जीने मे।।
दुश्मन की औकात नहीं, न हम उनसे थे हार गए।
दिल्ली की नाकामी है ये हिजड़े हमको मार गए।।
रात दिन जब नींद त्यागता, तब बेटा सैनिक बनता।
देश उसे प्यारा होता है, इसीलिए सेना चुनता।।
तेरे* बेटे और भतीजे, फौज नहीं चुन पाते हैं।
जरा बताओ सेना से वो, क्यों इतना कतराते हैं?
लूट-लूट कर देश को तुमने, कब्रिस्तान बना डाला।
राजनीति ने ही भारत का पाकिस्तान बना डाला।।
अब एक ऐसा नियम बना लो आने वाली सालों में।
जिसका बेटा सीमा में हो वही रहेगा चुनावों में।।

*राजनीतिज्ञों के

©®योगेश योगी किसान
#स्वामीनाथन_रिपोर्ट_लागू_करो
#जयहिंद_जयहिन्द_की_सेना
फ़ोटो-DB

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...