देश के नेताओं पर चन्द लाइनें-
नेता नेता मत करो नहीं भरोसा आय,
जाने कब कैसे कंहा मंत्री पद मिल जाये,
इस पार्टी से उस पार्टी कूदे फायदा पाय,
नेता नेता मत करो नहीं भरोसा आय,
पार्टी प्रेम में डूबकर खुबई करे विरोध,
कैसी कैसी बात कही बनो रहो गतिरोध,
अब आये है कूदकर गले लगाने आय,
नेता नेता मत करो नहीं भरोसा आय,
देश धर्म की बात नहीं इनको प्यारी कुर्सी,
जब चाहें जो कर दें इनकी है मनमर्ज़ी,
पब्लिक व्यर्थ ही इनसे अपनापन दिखलाय,
नेता नेता न करो नहीं भरोसा आय,
एक बाप के दो बेटे अलग अलग दल पकड़ें,
मंचन में चढ़ चढ़ कर एक दूजे पे भोंकें,
सत्ता इनसे राम रे जाने का करवाय,
नेता नेता न करो नहीं भरोसा आये,
देश बेंचकर खाएंगे नहीं करेंगे रहम,
देश सेवा को बैठे है ये है सबका वहम,
योगी भी अब कह रहा सैन्य शासन लग जाय,
नेता नेता न करो नहीं भरोसा आय,
रचनाकार-
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/
नेता नेता मत करो नहीं भरोसा आय,
जाने कब कैसे कंहा मंत्री पद मिल जाये,
इस पार्टी से उस पार्टी कूदे फायदा पाय,
नेता नेता मत करो नहीं भरोसा आय,
पार्टी प्रेम में डूबकर खुबई करे विरोध,
कैसी कैसी बात कही बनो रहो गतिरोध,
अब आये है कूदकर गले लगाने आय,
नेता नेता मत करो नहीं भरोसा आय,
देश धर्म की बात नहीं इनको प्यारी कुर्सी,
जब चाहें जो कर दें इनकी है मनमर्ज़ी,
पब्लिक व्यर्थ ही इनसे अपनापन दिखलाय,
नेता नेता न करो नहीं भरोसा आय,
एक बाप के दो बेटे अलग अलग दल पकड़ें,
मंचन में चढ़ चढ़ कर एक दूजे पे भोंकें,
सत्ता इनसे राम रे जाने का करवाय,
नेता नेता न करो नहीं भरोसा आये,
देश बेंचकर खाएंगे नहीं करेंगे रहम,
देश सेवा को बैठे है ये है सबका वहम,
योगी भी अब कह रहा सैन्य शासन लग जाय,
नेता नेता न करो नहीं भरोसा आय,
रचनाकार-
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें