शनिवार, 28 जनवरी 2017

संजय लीला भंसाली को मारा थप्पड़-

फिल्म पद्मावती बना रहा निर्देशक संजय लीला भंसाली को राजस्थान में शूटिंग के दौरान जोरदार थप्पड़ मारा गया।
 इस फिल्म में रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताया गया है , विवाद यही है।
हकीकत यह है कि रानी पद्मावती बहुत ही खूबसूरत थी ,जिसे पाने की चाहत में ही अलाउद्दीन ने चित्तौड़गढ़ में आक्रमण किया था, अलाउद्दीन की परछाई तक रानी तक नहीं पहुँच पाई, इतिहास गवाह है कि रानी ने खुद तथा अपनी हजारो सेविकाओं के साथ आग में कूद कर जौहर कर लिया था।
इतिहास से छेड़छाड़ कर रानी का चरित्र गलत तरीके से पेश करने के कारण ही भंसाली का ये हश्र हुआ।

अब प्रश्न ये उठता है कि आखिर कब तक बॉलीबुड अपनी मनमानी दर्शकों पर थोपेगी, कभी गुजरात के आतंकवादी डॉन लतीफ़ के ऊपर "रईस"बनाई जाती है ,कभी दाऊद के ऊपर "डी कंपनी "बनाई जाती है।
कभी पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड का बाप बनाया जाता है, कभी उस अश्लील फिल्मो की नायिका सनी लियोनी को लाया जाता है  ,आखिर क्यों?
क्योंकि बॉलीवुड के अधिकांश डायरेक्टर अंडरवर्ड के इशारे पर काम करते है किसे कब लेना है ये ऊपर बैठे आका तय करते है ,उनके साथ रात गुजारने वाली बारबालाएं हिंदुस्तान में हेरोइन कहलाने लगती है जो हिंदुस्तान के माहौल को तार-तार करती है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि हम हिंदुस्तानी खुद अपना जनाज़ा दूसरों के कंधे पर सौंप रहे है। अपनी परंपरा को तलवे चाटने पर मजबूर कर रहे है वरना ऐसे निर्माता निर्देशक की औकात क्या जो हमारे सामने गलत चीजें परोस सकें, अगर ऐसा ही विरोध होता रहे तो ऐसे निर्माता निर्देसक अपनी दुकान में ताला लगा लेंगे ।
और विरोध जरुरी है ताकि हमारा हिंदुस्तान बचा रहे।


बुधवार, 18 जनवरी 2017

देश के नेताओं पर चन्द लाइनें-


नेता नेता मत करो नहीं भरोसा आय,
जाने कब कैसे कंहा मंत्री पद मिल जाये,
इस पार्टी से उस पार्टी कूदे फायदा पाय,
नेता नेता मत करो नहीं भरोसा आय,

पार्टी प्रेम में डूबकर खुबई करे विरोध,
कैसी कैसी बात कही बनो रहो गतिरोध,
अब आये है कूदकर गले लगाने आय,
नेता नेता मत करो नहीं भरोसा आय,

देश धर्म की बात नहीं इनको प्यारी कुर्सी,
जब चाहें जो कर दें इनकी है मनमर्ज़ी,
पब्लिक व्यर्थ ही इनसे अपनापन दिखलाय,
नेता नेता न करो नहीं भरोसा आय,

एक बाप के दो बेटे अलग अलग दल पकड़ें,
मंचन में चढ़ चढ़ कर एक दूजे पे भोंकें,
सत्ता इनसे राम रे जाने का करवाय,
नेता नेता न करो नहीं भरोसा आये,

देश बेंचकर खाएंगे नहीं करेंगे रहम,
देश सेवा को बैठे है ये है सबका वहम,
योगी भी अब कह रहा सैन्य शासन लग जाय,
नेता नेता न करो नहीं भरोसा आय,

रचनाकार-
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/



मंगलवार, 10 जनवरी 2017

टीपु सुल्तान मस्जिद के इमाम बरकाती को उसकी औकात दिखाती मेरी नई रचना, इतना शेयर करें की हर नागरिक तक पहुँच जाये,


पाकर गद्दी गीदड़ ने फिर औकात दिखाई है,
गाली भद्दी देकर उसने अपनी जात दिखाई है,
ममता की गोदी में बैठा उसी की भाषा बोला है,
देश के प्रेमी मुसलमान के जज्बातों से खेला है,
पूंछ रहा हूँ राजनीती से क्या करने की ठानी है,
सत्ता के लोलुप में डूबी ये कैसी नादानी है,
अधिकार हैं मिले बहुत इसलिए जबां ये चलती है,
वरना तेरे जैसों की कंही दाल न गलती है,
भोले भाले लोगों को मजहब का पाठ पढाते हो,
जेहादी ,आतंकी, हैवान उन्हें बनाते हो,
तुम जैसे लोगो के कारण मुसलमान बदनाम हुआ,
जिस सम्मान के लायक था, न उसका वो सम्मान हुआ,
ईमामों के नाम पर तुमने ऐसी कालिख पोती है,
जो सच्चे इमाम हैं उनकी पूँछो आत्मा रोती है,
तुमको सच्चा उत्तर केवल मुसलमान दे सकता है
या फिर अपनी हामी भरकर सम्मान दे सकता है,
हिन्दू कुछ भी बोलेंगे तो सांप्रदायिक हो जायेंगे,
अख़बार ,मीडिया वाले हो हल्ला खूब मचाएंगे,
बस इतना सा कहता 'योगी' और नहीं चल पाएगा,
अबकी गलती हुई तो सुन ले कुत्ते सा मारा जायेगा,

रचनाकार-
लोधी योगेश मणि 'योगी'
कापीराइट सर्वाधिकार सुरक्षित
मूलरूप में ही शेयर करें
Whatsapp-975 5454999
https://www.facebook.com/yogeshmanisingh
http://twitter.com/yogeshmanisingh
http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...