बुधवार, 17 मार्च 2021

राष्ट्रवादी कोरोना

 

कोरोना ने सरकार को पत्र भेज कर कहा है कि वह सरकार का पूर्ण रूपेण समर्थन करता है, सरकार के हर फैसले को राष्ट्रवादी फैसला मानते हुए वह कदम से कदम मिलाकर साथ देगा, उसने तो ये तक कहा है कि यदि सरकार अपनी सहमति दे दे की   अब देश मे कोई चुनाव नहीं होंगे और वर्तमान सरकार ही अंतिम सरकार होगी तो वह भारत मे लोकडाउन के माध्यम से लोगों को डरा कर राष्ट्रवादी सर्टिफिकेट का प्रथम हकदार बनने का एक प्रयत्न कर सकता है। कोरोना ने अपने जारी किए गए एक नोटाराइज शपथ पत्र में यँहा तक बयान किया है कि कोरोना स्ट्रेन के द्वारा वह लोगों को भयभीत कर उनकी खटिया खड़ी और बिस्तर गोल कर सकता है। पत्रकार वार्ता के दौरान एक प्रश्न के जवाब में कि क्या कोरोना सरकार के साथ मिला हुआ है? पर उसने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि सत्तर सालों में ऐसी राष्ट्रवादी सरकार पहली बार आई है जिसने रोजगार, व्यापार, किसानी, आमदानी आदि में इतनी तरक्की दी है जिसका वर्णन करने के लिए उसके आउटर सेल में शब्दकोश कम पड़ जायेंगे और सरकार ऐसे ही इन सबमे तरक्की करती रहे उसके लिए उसका सरकार के साथ गठजोड़ बना रहना नितान्त आवश्यक है। एक गोदी मीडिया के पत्रकार द्वारा प्रश्न पूछें जाने पर की क्या थाली ताली से उसकी आउटर सेल टूट गई है और कोरोना का वायरस निष्क्रिय हो गया है? का जवाब देते हुए उसने कहा कि वह एक राष्ट्रवादी वायरस है गौमूत्र, थाली, ताली आदि का सम्मान करता है और इतना सम्मान करता है कि इतने सारे लोगों का प्रेम देखते हुए उसने फैसला किया है कि अब वह भारत टाओबेट की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ करेगा। एक और सवाल की क्या उसने राष्ट्रवादी पार्टी जॉइन कर ली है का जवाब देते हुए उसने कहा कि यह अफवाह है और यह विरोधियों की साजिश है वह उसे बिना वैक्सीन के खत्म करने का नापाक षड्यंत्र रच रहे हैं जिसे किसी कीमत पर पूरा नहीं होने दिया जाएगा, इतना कहकर उसने नए राज्य के चुनावों पर अपनी रणनीति बनाने की बात कहते हुए  कमल के फूल के आकार वाले उडनखटोले में बैठ कर प्रस्थान कर लिया।

©®योगेश योगी किसान

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...