बुधवार, 21 जून 2017

कृपया किसान भाई ध्यान दें!!!
अपने हक की बात न करें क्योंकि वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाऊ इंसान हैं उन्हें हमेशा ही लाभ होता है कभी घाटा नहीं होता।
वह किसी प्रकार का आंदोलन न करे , हाँ परेशान होकर आत्महत्या कर सकता है,सीने पर गोली खा ले लेकिन अपना हक मांगने की बिल्कुल कोसिस न करे।
खरीफ की फसलों की तैयारी आ गई चलो बाजार चलते हैं-
#धान के संकर बीज जो हम अमीर किसान खरीदेंगे-
1.टाटा रॉलिश ₹380/- प्रति किलो
2. सिंजेंटा  ₹400/- प्रति किलो
3.निर्मल ₹370/- प्रति किलो
4.बायर ₹390/- प्रति किलो
5. अन्य कंपनियां ₹360 से ₹390/- प्रति किलो
#धान के आधार बीज की कीमत
लगभग ₹100 से ₹200/- प्रति किलो ग्राम
#धान के साधारण बीज
लगभग ₹60 से ₹100/- तक

# उड़द के मूल्य संकर
300 से 500/- प्रति किलो तक
# उड़द के आधार मूल्य
150/- से 300/- प्रति किलो

#तुवर के संकर बीज
₹300 से ₹500/- प्रति किलो तक
आधार बीज ₹150 से ₹300/- तक

अब हम दुनिया के सबसे #अमीर #किसान अपनी फसले बेंचते हैं और अरबपति बन जाते हैं उनकी दर-

#धानसरकारी मूल्य 14.70 प्रति किलो
मंडी मूल्य ₹9/- से ₹11/- अधिकतम
#उड़द मूल्य
₹28/- से ₹35/- प्रति किलो
#तुवर
₹29/-से ₹35/-प्रति किलो



फैशला आप करिये की बड़ा आदमी कौन बनेगा हम #अमीर किसान या ये हमें बेंचने और हमसे खरीदने वाले #गरीब लोग।

जय हो अन्नदाता इतने कष्टों के वावजूद तू एहसान फरामोस लोगों की थाली में भोजन पहुँचाता है और इन्हें देशभक्त समझता है जो तुझे आतंकी,समाजविरोधी,नक्सली,उग्रवादी, जाने क्या क्या पुरुस्कार देते हैं लेकिन तेरा हक नहीं देते।

जय जवान जय किसान

©®लेख सर्वाधिकार सुरक्षित
कवि योगेश मणि योगी





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ईद मुबारक #Eidmubarak

  झूठों को भी ईद मुबारक, सच्चों को भी ईद मुबारक। धर्म नशे में डूबे हैं जो उन बच्चों को ईद मुबारक।। मुख में राम बगल में छुरी धर्म ध्वजा जो ...