अपने घटिया बयानों से हमेशा सुर्खियों में छाए रहने वाले नेता, कभी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते फिर चाहे बात देश की अस्मिता से जुड़ा मसला ही क्यों न हो।
अभी हाल में हुई सर्जिकल स्ट्राईक ने जहाँ देश का सर गर्व से उँचा उठाया वहीं कुछ नेताओं का बयान देश के लिए शहीद हुए जवानों के लिए किसी गाली से कम नहीं,,देश की सेना सभी १२५करोड़ लोगों की भावनाओं को ललकारना किसी देशद्रोह से कम नहीं है।
महज अपनी राजनीति को चमकाना सुर्खियों में बने रहना और वोट बैंक के लिए देश के खिलाफ ऐसी बातें कहीं न कहीं ये सोचने को मजबूर कर देतीं हैं कि ऐसे नेताओं
के बयानों के कहीं न कहीं हम भी तो बराबर के भागीदार हैं क्योंकि ये नेता हमारे द्वारा ही चुने जाते हैं।
जिस तरह से इन नेताओं के द्वारा सेना पर सवाल उठाए गए और सर्जिकल स्ट्राईक के सबूत माँगे गए वह बड़ा ही अचंभित करने वाला है,
सबसे पहले सर्जिकल स्ट्राईक के सबूत देते हैं -
पाकिस्तान कि विपक्ष पार्टी के नेता इमरान खान द्वारा
१-नवाज शरीफ को सर्जिकल स्ट्राईक का जवाब न देने के कारण घेरा गया नाकारा प्रधानमंत्री कहा गया।
२- हाफिज सईद कमांडर इन चीफ लश्कर ए तैएबा के द्वारा जी न्यूज अन्य चैनलों को देखलेने की धमकी तथा जल्द ही सर्जिकल स्ट्राईक का बदले के रूप में बड़ी धटना की धमकी।
३- पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा भारत क्या युद्ध चाहता है।
४- पाकिस्तानी अखबार दद डान ने कहा भारत की सर्जिकल स्ट्राईक से पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर अलग अलग पड़ गया।
५-न्यूयार्क टाईम ने कहा ऐसा करना भारत के लिए जरूरी हो गया था।
…….तमाम ऐसे सबूत हैं जिन्हें कहने लिखने की जरूरत नहीं।
अब बात करते हैं बयानों की
१-अरविंद केजरीवाल का बयान(आप) - कोई सर्जिकल स्ट्राईक नहीं हुई अगर हुई है तो सेना को सबूत देने चाहिए यह भाजपा का षड्यंत्र है।
मेरा जवाब- केजरीवाल तुम्हे सी एम बना कैसे दिया और तुम आई ए एस लेबल के आफीसर बने कैसे जब तुम्हे ये ही नहीं पता की देश की सेना के कार्य कांफीडेंसल होते हैं उन्हें देश के समक्ष रखने का कोईनियम कानून नहीं ।
२- संजय निरूपम (कांग्रेस)- मोदी समकार ने झूठ बोला है अगर सेना ने ऐसा कुछ किया है तो उसे सबूत देना चाहिए।
मेरा जवाब -संजय ये राजनीति नहीं जहाँ कोई किसी पर कुछ भी आरोप लगा दे ये देश नीति है । तुम नेताओं के यहाँ तो खुद का बच्चा भी पैदा होता होगा तो पहले डी एन ए कराते होगे क्योंकि शक तुम्हारे खून में है।
३- दिग्विजय सिंह - ये देश से जुड़ा मसला है बात साफ होनी चाहिए।
मेरा जबाव - आप दिन प्रतिदिन उम्र दराज हो रहे हो लेकिन कहीं न कहीं अनर्गल बयान निकल ही जाते हैं इन्हीं बयानों के चलते ही कांग्रेस का बंटाधार हुआ है।
अच्छा हुआ इस बार तो ए नहीं कहा कि इसमें संघ का हाथ है।
एक बात तो साफ है राजनीति बहुत ही गंदी है जो न देश को छोड़ती है न ही सेना को। अरे भाई ये बकवास बयान बाजी के लिए मुंह इसलिए खुलता है क्योंकि हमारे सैनिक दिनरात एक करके सीमाओं की सुरक्षा करते हैं,जिस दिन सेना राजनीति करने लगी तो तुम जैसे नेताओं के लिए अंडमान निकोबार द्वीप की कालापानी वाली जेल जरूर खुल जाएगी। राजनीति करो अच्छी बात है लेकिन देश के साथ नहीं पार्टियों तथा उनके नेताओं के साथ। और ये पाकिस्तानी भाषा बोलना बंद करो ।
योगी की कलम से…
लोधी योगेश मणि 'योगी'
http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/
अभी हाल में हुई सर्जिकल स्ट्राईक ने जहाँ देश का सर गर्व से उँचा उठाया वहीं कुछ नेताओं का बयान देश के लिए शहीद हुए जवानों के लिए किसी गाली से कम नहीं,,देश की सेना सभी १२५करोड़ लोगों की भावनाओं को ललकारना किसी देशद्रोह से कम नहीं है।
महज अपनी राजनीति को चमकाना सुर्खियों में बने रहना और वोट बैंक के लिए देश के खिलाफ ऐसी बातें कहीं न कहीं ये सोचने को मजबूर कर देतीं हैं कि ऐसे नेताओं
के बयानों के कहीं न कहीं हम भी तो बराबर के भागीदार हैं क्योंकि ये नेता हमारे द्वारा ही चुने जाते हैं।
जिस तरह से इन नेताओं के द्वारा सेना पर सवाल उठाए गए और सर्जिकल स्ट्राईक के सबूत माँगे गए वह बड़ा ही अचंभित करने वाला है,
सबसे पहले सर्जिकल स्ट्राईक के सबूत देते हैं -
पाकिस्तान कि विपक्ष पार्टी के नेता इमरान खान द्वारा
१-नवाज शरीफ को सर्जिकल स्ट्राईक का जवाब न देने के कारण घेरा गया नाकारा प्रधानमंत्री कहा गया।
२- हाफिज सईद कमांडर इन चीफ लश्कर ए तैएबा के द्वारा जी न्यूज अन्य चैनलों को देखलेने की धमकी तथा जल्द ही सर्जिकल स्ट्राईक का बदले के रूप में बड़ी धटना की धमकी।
३- पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा भारत क्या युद्ध चाहता है।
४- पाकिस्तानी अखबार दद डान ने कहा भारत की सर्जिकल स्ट्राईक से पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर अलग अलग पड़ गया।
५-न्यूयार्क टाईम ने कहा ऐसा करना भारत के लिए जरूरी हो गया था।
…….तमाम ऐसे सबूत हैं जिन्हें कहने लिखने की जरूरत नहीं।
अब बात करते हैं बयानों की
१-अरविंद केजरीवाल का बयान(आप) - कोई सर्जिकल स्ट्राईक नहीं हुई अगर हुई है तो सेना को सबूत देने चाहिए यह भाजपा का षड्यंत्र है।
मेरा जवाब- केजरीवाल तुम्हे सी एम बना कैसे दिया और तुम आई ए एस लेबल के आफीसर बने कैसे जब तुम्हे ये ही नहीं पता की देश की सेना के कार्य कांफीडेंसल होते हैं उन्हें देश के समक्ष रखने का कोईनियम कानून नहीं ।
२- संजय निरूपम (कांग्रेस)- मोदी समकार ने झूठ बोला है अगर सेना ने ऐसा कुछ किया है तो उसे सबूत देना चाहिए।
मेरा जवाब -संजय ये राजनीति नहीं जहाँ कोई किसी पर कुछ भी आरोप लगा दे ये देश नीति है । तुम नेताओं के यहाँ तो खुद का बच्चा भी पैदा होता होगा तो पहले डी एन ए कराते होगे क्योंकि शक तुम्हारे खून में है।
३- दिग्विजय सिंह - ये देश से जुड़ा मसला है बात साफ होनी चाहिए।
मेरा जबाव - आप दिन प्रतिदिन उम्र दराज हो रहे हो लेकिन कहीं न कहीं अनर्गल बयान निकल ही जाते हैं इन्हीं बयानों के चलते ही कांग्रेस का बंटाधार हुआ है।
अच्छा हुआ इस बार तो ए नहीं कहा कि इसमें संघ का हाथ है।
एक बात तो साफ है राजनीति बहुत ही गंदी है जो न देश को छोड़ती है न ही सेना को। अरे भाई ये बकवास बयान बाजी के लिए मुंह इसलिए खुलता है क्योंकि हमारे सैनिक दिनरात एक करके सीमाओं की सुरक्षा करते हैं,जिस दिन सेना राजनीति करने लगी तो तुम जैसे नेताओं के लिए अंडमान निकोबार द्वीप की कालापानी वाली जेल जरूर खुल जाएगी। राजनीति करो अच्छी बात है लेकिन देश के साथ नहीं पार्टियों तथा उनके नेताओं के साथ। और ये पाकिस्तानी भाषा बोलना बंद करो ।
योगी की कलम से…
लोधी योगेश मणि 'योगी'
http://yogeshmanisinghlodhi.blogspot.in/